January 23, 2025

दो दिवसीय विशेष योग शिविर का समापन

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि योग आयोग एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विशेष योग शिविर का आज मंगलवार को समापन हो गया है।

डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला की चार व्यायाम शालाओं जाजरू, मच्छगर, पाली और नचौली में योग आयोग एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसका प्रसारण योग आयोग हरियाणा के द्वारा ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली के तहत विभिन्न डिजिटल प्लैटफॉर्म पर किया गया।

आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले तैयारियों के चलते आयुष विभाग के योग सहायकों द्वारा जिला फरीदाबाद की सभी व्यायामशालाओं में विशेषतौर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास सुबह-शाम करवाया जा रहा है।

जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर मोनीषा लाम्बा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि योग लोगों तक पहुंचे ताकि लोग स्वस्थ रहें। उन्होंने कहा कि योग के प्रोटोकॉल में शामिल किए गए सभी योगासन और प्राणायाम इस प्रकार से बनाए गए हैं कि उनके बच्चे, जवान, पुरुष और महिलाओं से लेकर बुजुर्ग तक आसानी से अभ्यास कर सकें। उन्होंने आगे बताया कि यह योग प्रोटोकॉल शिविर रोजाना सुबह-शाम जिले के सभी व्यायाम शालाओं में 21 जून 2023 तक चलते रहेंगें।