Palwal/Alive News : पलवल जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 23 जुलाई से 29 जुलाई तक चलाये जा रहे सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान में न केवल सरकारी विभाग बल्कि शहर की अनेक सामाजिक संस्थाऐ जैसे महावीर इन्टरनेशनल पलवल उड़ान , पलवल डोनर्स क्लब आदि भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। महावीर इन्टरनेशनल उड़ान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल ने बताया कि सूर्योदय के तुरन्त बाद ही लगभग सुबह सात बजे से दस बजे तक उनकी वीरा साथिनो नें एस डी कालेज से एन सी सी तथा एन एस एस के छात्रों के साथ मिलकर आगरा चौक और किठवाडी चौक पर यातायात संचालन में वहाँ उपस्थित यातायात कर्मियो की मदद में जुट गयी और वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मोना सिंह भी उपस्थित थी।
अल्पना मित्तल ने यह भी बताया कि वीराओ ने चालकों को ड्राईविंग के दौरान मोबाईल पर बात न करने, हैलमेट पहन कर वाहन चलाने, सीट बैल्ट लगा कर चलने, ओवर टेक न करें, वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के लिए प्रेरित किया ताकि सडक़ पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। अभियान के दौरान वाहनों को चैक करने पर पाया गया कि लगभग अधिकतर वाहनों पर रिफलेक्टर नही लगे थे, चालकों द्वारा सीट बैल्ट न लगाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने,ओवर लोड पाये जाने पर तथा यातायात के नियमों का सही न पालन करने वाहन चालाकों के चालान किए गए।
जहाँ तक कि कुछ वाहन चालक नें मुस्कुरा के अपनी गलती मानी औरआगे से हैलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने का वादा किया वही कुछ लोगो ने स्वयंसेवियों से दुव्र्यवहार भी किया पलवल डोनर्स क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने भी जानकारी देते हुए बताया कि डोनर्स क्लब के स्वयं सेवी भी इस अभियान में बढ चढक़र हिस्सा ले रहे है अभियान के दौरान वीरा अल्पना मित्तल,वीरा कमलेश गर्ग , वीरा सविता चौधरी, वीरा ममता चौहान , वीरा अनु वाधवा,परमिन्दर जाखड ,मनोज छाबडा आदि के अलावा एस डी कालेज के भी लगभग 20 स्वयं सेवी उपस्थित थे।