December 23, 2024

ट्रेड फेयर में आम लोगों को आज से मिलेगी एंट्री, 75 से 80 हजार लोग कर चुके है मेले का भ्रमण

New Delhi/Alive News: ट्रेड फेयर आज से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। देशभर के विभिन्न राज्यों और करीब सभी जिलों से आए देशी सामान मेले में बेहद खास हैं। आम लोगों को मेले में सुबह 10 बजे से शाम को 7.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा। वहीं गेट नंबर चार और 10 से एंट्री मिलेगी। साथ ही 27 नवम्बर की शाम को 4.30 बजे एंट्री बंद कर दी जाएगी।

आईटीपीओ प्रशासन से जुड़े लोगों के मुताबिक 14-18 नवंबर तक बिजनेस डे में ही फेयर हिट हो गया है। 75-80 हजार लोगों ने बिजनेस डे का टिकट लेकर मेले का भ्रमण किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि शनिवार और रविवार को वीकेंड होने के नाते मेले में उम्मीद से अधिक भीड़ जुटेगी।

सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के नजदीक स्थित प्रगति मैदान के गेट नंबर 10 और भैरो मार्ग से गेट नंबर 4 पर हॉल के नजदीक तक आने जाने के लिए ई-रिक्शे का इंतजाम किया गया है। दिल्ली मेट्रो के 67 स्टेशनों के अलावा आईटीपीओ के सोशल मीडिया प्लेटफार्म और उसकी वेबसाइट से ऑनलाइन भी टिकट खरीदे जा सकते हैं।

शुक्रवार को मेले में मध्य प्रदेश दिवस था। इस दौरान एंफीथियेटर में दोपहर से लेकर देर शाम तक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश से आए लोक कलाकारों ने लोक गीत, संगीत व नृत्य की अनूठी प्रस्तुति की। दोपहर से ही एंफीथियेटर दर्शकों से भरा हुआ था, जिसके कारण यहां खड़े होने की जगह नहीं थी।