November 23, 2024

रूरल सेक्टर के लिए चलाया कॉमन एरिया लाइटनिंग कैंपेन : अपराजिता

Faridabad/Alive News : सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता द्वारा लघु सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय में “कॉमन एरिया लाइटनिंग कैंपेन फ़ॉर रूरल सेक्टर” के तहत जिले की पांच ग्राम पंचायतों को एल.ई.डी बल्ब वितरित किये गये। यह एलईडी बल्ब जिले की ग्राम पंचायतों कोराली, मंधावाली, डीग, मंझावाली और कंवारा के सरपंचो को नवीकरणीय उर्जा विभाग फरीदाबाद के स्टाफ की मौजूदगी में वितरित किये गये।

इन एल.ई.डी बल्ब को देने का मुख्य उद्देश्य स्कूल/कालेज/होस्टल/धार्मिक स्थान/पार्क/मंदिर/गुरुद्वारा/मस्जिद/सामुदायिकभवन/सीएचसी/पीएचसी/पंचायतघर/आंगनवडी सेंटर/गऊशाला/सार्वजानिक पार्क/रोड जैसे सार्वजानिक स्थानों पर लगे पारंपरिक प्रकाश बल्ब को बदलकर एल.ई.डी बल्ब को लगाना है ताकि उर्जा संरक्षण किया जा सकें। ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा यह भी हिदायत दी गई की जिन पारंपरिक प्रकाश बल्बों को बदला जाये उन्हें नवीकरणीय उर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी, सम्बंधित ग्राम पंचायत के ग्राम सरपंच के समक्ष नष्ट किया जाये।

इस दौरान विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी रविकांत, लिपिक अमित, ग्राम पंचायतो से सरपंच मौजूद रहे।