January 22, 2025

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह मामले में कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

Chandigarh/Alive News: हरियाणा राज्य मंत्री संदीप सिंह पर महिला जूनियर कोच द्वारा लगाए आरोपों की जांच के लिए एडीजीपी ममता सिंह की अध्यक्षता वाली पुलिस अफसरों की कमेटी ने सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच में शामिल होने के लिए कोच को बुलाया था, पर वह नहीं पहुंची। यौन उत्पीड़न की जांच चंडीगढ़ पुलिस कर रही है इसलिए कमेटी की ओर से जांच करने का कोई औचित्य नहीं रहा।

कमेटी ने कहा कोच ने प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री पर आरोप लगाए थे। कोच ने कहा था कि डीजीपी ऑफिस ने फोन किया था जांच में सामने आया कि कोई फोन नहीं किया। कोच ने कहा था कि मामले के बारे में खेल निदेशालय में अफसरों को बताया था पर उसने किसी को ऐसी कोई शिकायत नहीं दी।

वहीं, दूसरी तरफ मंत्री ने महिला कोच पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कोच का स्टाफ व अधिकारियों से भी व्यवहार ठीक नहीं है। कमेटी ने जांच की तो सामने आया कि विभाग की डिप्टी डायरेक्टर के साथ एक बार मामला हुआ था वह भी माफी मांगे जाने की वजह से निपट चुका है।