January 23, 2025

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, कई घंटों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर

New Delhi/Alive News : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक है। मिली जानकारी के अनुसार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वहां वह पिछले 28 घंटो से बेहोश है। बुधवार को जिम में वर्कआउट करते वक्त राजू श्रीवास्तव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। वह बेहोश होकर गिर पड़े थे। जिसके बाद जिम में मौजूद लोग उन्हें दिल्ली एम्स ले गए। जहां डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक की पुष्टि की।

जानकारी के अनुसार दिल्ली एम्स में सिर्फ राजू श्रीवास्तव ही नहीं, बल्कि उनके छोटे भाई भी भर्ती हैं। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई अस्पताल के न्यूरो डिपार्टमेंट के आईसीयू में पिछले चार दिनों से भर्ती हैं।
राजू श्रीवास्तव के पीआरओ ने मीडिया को बताया कि ‘शाम को डॉक्टरों ने राजू की मेडिकल हिस्ट्री देखने के बाद एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया था। लेकिन उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। 28 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, उन्हें होश नहीं आया है। उनकी पल्स भी 60-65 के बीच ही है। इतना ही नहीं डॉक्टर्स ने यह तक बताया है कि राजू के दिल के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था।’