December 26, 2024

कोलंबियंस ने कोबिन्द संग मनाया राखी का त्यौहार

Faridabad/Alive News : दयालबाग स्थित सेंट कॉलम्बस स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद व उनकी धर्मपत्नि सविता कोविंद के साथ राखी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया। छात्रों ने अपने हरियाणा राज्य को दर्शाते हुए पारंपरिक परिधान पहने।

अर्नाया रायॅ, लोक्या मोदी, आर्ना श्रीवास्तवा और भव्या दास ने उमंग, जोश व उत्साह के साथ राष्ट्रपति जी के हाथ में राखी बांधकर त्योहार को दुगनी खुशी से मनाया। कोलंबियंस ने स्वयं हस्त निर्मित राखी व कार्ड से राष्ट्रपति जी को शुभकामनाएं दी।

भेंटस्वरूप उन्होंने भी छात्राओं को उपहार प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने देश की उन्नति एवं समृद्धि के लिए अपना-अपना योगदान दें और देश की रक्षा व गौरव के लिए समर्पित रहने के लिए सदैव तत्पर रहे।