January 23, 2025

सामाजिक न्याय मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने कर्नल दयाराम बघेल

Palwal/Alive News : सामाजिक न्याय मोर्चा के चुने गए जिला अध्यक्ष पलवल कर्नल दयाराम बघेल ने अपने गांव गुलावत, में एक मीटिंग का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव मा0 कल्याण सिंह ने की। इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन व प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर प्रजापति मौजूद रहे। कर्नल बघेल को मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया और प्रदेश सचिव ने समाज की पगड़ी पहनाकर उन्हे सम्मानित किया।

उनके औहदे के हिसाब से यह पद छोटा है, लेकिन कर्नल बघेल ने कहा कि मै एक सिपाही, चौकीदार और पहरेदार के रूप में समाज की सेवा करना चाहता हूं, इससे बड़ा कोई पद नही है। मोर्चा 36 बिरादरी के सहयोग से अपनी राजनैतिक हिस्सेदारी चाहता है। मोर्चा सभी जातियों और धर्म का सहयोग चाहता है।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने पिछड़ों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर पर प्रकाश डाला। 15 अगस्त को पलवल में चेतना रैली होगी और एक जनचेतना रथ पलवल से चल कर सभी 90 विधान सभाओं मे घूमता हुआ 5 नवम्बर को गोहाना पहुंचेगा। 5 नवम्बर को गोहाना में नवनिर्माण रैली होगी, जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचेगे। प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर प्रजापति ने जिला अध्यक्ष कर्नल बघेल के साथ अमरोली, नंगला, घसेड़ा, खामी, खुसलीपुर, बामनीखेड़ा, औरंगाबाद, टीकली ब्राहामण आदि दर्जन भर गांवो का दौरा किया और समाज को चूल्हानोत न्यौता दिया।

5 साल का बच्चा 80 साल का बुजुर्ग और सभी मातृ शक्ति युवा शक्ति को पहुंचने की अपील की। इस कार्यक्रम में सरपंच हसंराज बघेल घसेड़ा, रामकिशन पांचाल चीकू, बलवंत रोहिल्ला, देवदत्त, खजान सिंह मैथिल, भीम सिंह नम्बरदार, हवलदार रमेश प्रजापति, सुबेदार किशन चन्द, शीशराम मैथिल, मंशाराम पांचाल, सैक्रेट्री हुकम सिंह खामी, शीशपाल मैथिल, मनोज पांचाल, सुबेदार जय भगवान जागंड़ा, लखमी पाचांल, जगदीश सैन आदि मौजूद रहे।