January 23, 2025

समोसे में निकला कॉकरोच, एयरपोर्ट की स्वच्छता पर उठाए सवाल

Chandigarh/Alive News:14 अक्तूबर को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला ने 190 रुपए में दो समोसे ख़रीदे और उन समोसे में एक कॉकरोच पाया। ऐसे में महिला ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीईओ राकेश रंजन साह को ई-मेल के जरिये बताई।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला चंडीगढ़ से अहमदाबाद जा रही थी। इस दौरान महिला ने एयरपोर्ट पर मौजूद एक शॉप से 190 रुपये में दो समोसे खरीद लिए. जैसे ही वह समोसे खाने के लिए आगे बढ़ी तो देखा कि उसमें तो कॉकरोच है। इस दौरान महिला ने इसकी शिकायत वेंडर को दी परन्तु उसका कोई फायदा नहीं हुआ।

इसकी शिकायत उसने वैंडर से की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में युवती ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। यात्री ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के सीईओ राकेश रंजन साह को ई-मेल के जरिये शिकायत की थी। गौरतलब है कि इस मामले के बाद अब एयरपोर्ट की स्वच्छता पर सवाल उठ रहे हैं।