Faridabad/Alive News : शनिवार को “मानव सुपर 21″ नीट व आईआईटी कोचिंग” के नए बैच की कोचिंग मानव भवन सेक्टर 10 में शुरु हुई। मानव सेवा समिति द्वारा संचालित इस कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों को प्रमुख शिक्षाविद व डिवाइन स्कूल के डायरेक्टर एसएस गोसाईं ने नीट व आईआईटी की चयन परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान करते हुए उनका मार्गदर्शन किया।गोसाईं ने चैरिटी के रूप में जरूरतमंद परिवारों के मेधावी छात्रों की कोचिंग कराने के लिए मानव सेवा समिति की सराहना की।
समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व मिशन संयोजक सुभाष शर्मा ने कहा है कि अभी 11वीं के नॉन मेडिकल, मेडिकल के छात्रों की कोचिंग शुरु की गई है। 12वीं के नॉन मेडिकल, मेडिकल के छात्रों का चयन करने के लिए चयन परीक्षा रविवार 31 मार्च को दोपहर 2बजे मानव भवन पर आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मिशन के संरक्षक रोशन लाल बोरड, अरुण आहूजा, शिक्षाविद एन के गर्ग, के एल दुआ ,राज राठी मौजूद रहे।