November 23, 2024

दिल्ली-एनसीआर में महंगा हुआ सीएनजी, आज से लागू हुई नई दरें

New Delhi/Alive News: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर सीएनजी की कीमतों में 95 पैसे का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दिल्ली में अब यह 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम मिलेगी जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी कीमतों में बदलाव हुआ है। नई दरें शनिवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी।

जानकारी के अनुसार नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है जबकि गुरुग्राम में यह 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। दिल्ली और गुरुग्राम में सीएनजी की कीमतों में लगभग आठ रुपये का अंतर है।

इससे पहले 8 अक्टूबर को सीएनजी की कीमतों में बदलाव किया गया था। आईजीएल के अनुसार 8 अक्तूबर को सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये का इजाफा किया गया था। इसके बाद सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये किलोग्राम हो गई थी जो पहले 75.61 रुपये किलोग्राम थी।

यह कदम तब उठाया गया था जब केंद्र सरकार द्वारा 1 अक्तूबर से प्राकृतिक गैस की कीमतों में 40 फीसदी का इजाफा किया जाना था। साल के अंत में अब एक बार फिर सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी की गई है।