January 23, 2025

सीएम के ओएसडी ने दिया आश्वासन, 15 दिन में ट्रेनिंग पर जाएंगे उम्मीदवार

Chandigarh/Alive News: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी जवाहर यादव ने पुलिस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार का 90 दिन से जारी धरना वीरवार को समाप्त करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से उम्मीदवारों को आश्वासन दिया कि 15 दिन में ट्रेनिंग पर भेजने का प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल चयनित उम्मीदवारों के धरने को लेकर चिंतित हैं, उन्हें यहां संदेशवाहक के रूप में भेजा है।

बता दे की नियुक्ति की मांग को लेकर हरियाणा पुलिस के चयनित उम्मीदवार पिछले 90 दिन से धरने पर बैठे हुए थे। उनका कहना था कि 55 से पुरुष और 11 महिलाओं का चयन हरियाणा पुलिस में हो चुका है। लेकिन इसके बाद भी उनको नियुक्ति नहीं दी जा रही है। जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं।