November 7, 2024

’हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर सीएम ने ली उपायुक्तों की बैठक

Faridabad/Alive News : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ’हर घर तिरंगा’ अभियान के आयोजन को लेकर प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के बैठक की अध्यक्षता की और उचित क्रियान्वयन के दिशा निर्देश भी दिए। विडियो कान्फ्रेंस में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डाॅ. अमित कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अभी तक देश की आजादी को जिस हर्ष और उल्लास से मनाया जाना चाहिए था, वह नहीं मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को एक जन अभियान बनाया जाए और उसमें सरकार के साथ साथ धार्मिक, सामाजिक, गैर सरकारी संस्थाओं, राजनैतिक पार्टिंयों के प्रतिनिधियों सहित आम जनता की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस हर घर तिरंगा अभियान के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी घरों के साथ साथ सरकारी व निजी भवनों, फैक्ट्रियों, दुकानों, विश्वविद्यालयों, कालेजों, स्कूलों, अस्पतालों सहित तमाम प्रतिष्ठानों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

उन्होने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे धार्मिक, सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, एनजीओज और राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें हर घर तिरंगा अभियान के साथ जोड़े।

जिला फरीदाबाद में लगभग 7 लाख घरों सहित सभी राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों सहित तमाम बिल्डिंग पर तिरंगा लहराया। डीसी जितेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अवगत करवाया कि जिला में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 7 लाख घर है, जिसमें से 55000 ग्रामीण क्षेत्रों में और बाकी शहरी बल्लबगढ़, फरीदाबाद, बड़खल क्षेत्र में है।

लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित डीसी जितेन्द्र यादव ने आगे बताया कि झंडो की व्यवस्था के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। झंडो के लिए आवश्यक फंड की सीएसआर के माध्यम से व्यवस्था करने के लिए ओद्यौगिक संगठनों से बातचीत की जा रही है। इसके अलावा गैर सरकारी संगठनों और राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को भी हर घर तिरंगा अभियान के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इस अभियान बेहतर क्रियान्वयन करके सफल बनाया जा सके।