December 28, 2024

विडियो कांफ्रेस के जरिए सीएम ने दी 270 करोड़ रुपये की धनराशि, कैबिनेट मंत्री ने किया आभार व्यक्त

Faridabad/Alive News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को जिला फरीदाबाद के लिए लाइव वीडियो के माध्यम से कुल 15 परियोजनाओं में 7 का उद्घाटन व 8 शिलान्यास किया।कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। लाइव विडियो कान्फ्रेंस का आयोजन सेक्टर-12, लघु सचिवालय के बैठक कक्ष कमरा नंबर 603 में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर रहे थे। जहां विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता, डीसी विक्रम सिंह और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद प्रशासक गरिमा मित्तल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

वर्चुअल कार्यक्रम के बाद हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज फरीदाबाद सहित हरियाणा को 2034 करोड़ रुपये की धनराशि की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इनमें मुख्य रूप से सबसे ज्यादा धनराशि के विकास परियोजनाओं में 270 करोड़ रुपये की धनराशि विभिन्न विकास परियोजनाएं रही हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला की 270 करोड़ रुपये की धनराशि की परियोजनाओं का मुख्यमंत्री मनोहर लाल 7 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिनमें बड़खल झील पर 2092 लाख, वैन्टो नाइटट्रीटमेंट प्लांट पर 190 लाख, मल्टीग्रेटिड पार्किंग पर 1673, बराही तालाब का नवीनीकरण पर 1059 लाख, माडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिगावं पर 485 लाख, आरएमसी रोड गुरूग्राम नहर पर 1100 लाख और 66 केवी सबस्टेशन सैक्टर-37 पर 1650 लाख की धनराशी खर्च कर पूरा किया गया है।

वहीं शिलान्यास परियोजनाओं में एफएमडीए के 51 करोड़ 48 लाख रुपये की धनराशि के तीन रैनीवैल, 2750 लाख रुपये की धनराशी के सूरजकुण्ड और 1320 लाख रुपये की धनराशी के ग्रीन फिल्ड कालोनी में एक-एक 66 केवी सबस्टेशन, 1700 लाख रुपये की धनराशी का राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान में 500 सीटों का ऑडिटोरियम तथा टीचिंग ब्लाक का निर्माण, 1600 लाख रुपये की धनराशी का बल्लबगढ-तिगांव- मंझावली रोड, 2280 लाख रुपये की धनराशी से सैक्टर-16 में व्यवसायिक कम्लैक्स और 504 लाख रुपये की धनराशी से फतेहपुर चंदीला गांव फरीदाबाद ओल्ड में चौपाल रोड, हाई मास्क लाइटिंग और गार्डनिंग के कार्य शामिल हैं।