December 23, 2024

सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध रूप से संचालित तीन पैथ लैब पर मारा छापा, संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Faridabad/Alive News: मुख्यमंत्री उडन दस्ता व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से तीन पैथ लैब का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीम को पैथ लैब में एक्सपायर्ड डेट के केमिकल मिले।

इसके बाद मौके पर मौजूद लैब के संचालक से उपरोक्त लैब के संचालन के लिये ली गई अनुमति व उसकी शैक्षणिक योग्यता से सम्बन्धित दस्तावेज मांगे गए। लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। मौके पर मौजूद लैब संचालक गुलाब ने पूछने पर बताया कि वह 10वी पास है और वह उपरोक्त पैथ लैब डॉ. दीपक लैब चलाता है।

इसके अलावा लैब मे सीबीसी, टाई फाईड, यूरिन, शुगर का टैस्ट स्वयं किया जाता है और एलईएफटी, केएफटी, एचआईवी, थाईराईड आदि के सैम्पल लेकर बाहर अन्य लैब मे भेजे जाते है। लैब मे एक टैस्टिंग मशीन व कुछ टैस्ट किट बरामद की गई जो एक्पायर तिथि की है। जिनको कब्जे मे लेकर स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय पुलिस की टीम ने मुकदमा दर्ज किया है।

इसी प्रकार जेनदीपुरा मोहल्ला पलवल में कृष्णा पैथ लैब जो सुमित कुमार पुत्र सतवीर वासी लालवा द्वारा बिना लाइसेंस व डिग्री के चलाई जा रही पर छापा मारा। मौके पर सुमित कुमार उपरोक्त हाजिर मिला। जिससे लेब के सम्बंध में परमिशन व डिग्री की मांग की। जिस पर कोइ वैध लाइसेंस व डिग्री नही मिली दुकान पर देवेंद्र कुमार पुत्र अर्जुन लाल वासी सुखाना जिला रेवाड़ी के नाम का डिप्लोमा मिला।

सूर्या विहार में भी अवैध रूप से अल्फा डायग्नोस्टिक पैथ लैब चलाई जा रही है। जिस पर कोई भी अधिकृत टेक्नीशियन या डॉक्टर नहीं है। निरीक्षण पर अल्फा डायग्नोस्टिक पैथ लैब पर अशोक कुमार नामक व्यक्ति ने स्वयं को अल्फा डायग्नोस्टिक लैब का मालिक बताया। एमएलसी डॉक्टरों की टीम द्वारा अशोक कुमार से सैंपल कलेक्शन व टेस्टिंग के बारे में वैध डिग्री तथा लैब के रजिस्ट्रेशन की मांग की गई, लेकिन मौका पर वह कोई वैध दस्तावेज व डिग्री पेश नही कर सका, कुछ देर बाद में ही पूछताछ पर उसने बताया कि उसके पास कोई वैध डिग्री नही है। वह केवल 12वी कक्षा पास है।