January 23, 2025

सीएम फ्लाइंग ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज पर मारा छापा, कंपनी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के सोनीपत के आर्यनगर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने एक टेलीकॉम कंपनी पर छापा मारकर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज को पकड़ा है। टेलीफोन एक्सचेंज को टेलीकॉम कंपनी का सेवानिवृत्त अधिकारी चला रहा था। वह दिल्ली-एनसीआर के लोगों की अवैध रूप से विदेशियों से वार्ता कराता था। वह जगह बदल-बदलकर अपना एक्सचेंज चलाता था, जिससे किसी को शक न हो। उसके आतंकी गतिविधियों व देशद्रोह में लिप्त विदेशियों से लोगों की बातचीत कराने का शक है। फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को शिकायत मिली थी कि टेलीकॉम कंपनी का एक सेवानिवृत्त अधिकारी अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा है। वह अंतरराष्ट्रीय कॉल को अपने एक्सचेंज में स्थानीय में रूपांतरित कर देता था। उसके बाद हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कॉल ट्रांसफर कर देता है। ऐसी काल सरकार की निगरानी में नहीं आती है।

सरकार, प्रशासन व स्थानीय टेलीकाम कंपनी को पता ही नहीं चल पाता है कि किसी की विदेश में बातचीत हो रही हैं। वहीं लोगों को दिखाने के लिए आरोपी ने राजकुमार पांडे कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड नाम से कार्यालय बना रखा था। जहां पर वह लोगों को वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करता था।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने दूरसंचार सुरक्षा विभाग अंबाला से इसकी गोपनीय पुष्टि कराई, जिसमें मामला संदिग्ध होने की जानकारी दी। उसके बाद उड़नदस्ते की करनाल टीम, साइबर थाना पुलिस, टाटा टेली सर्विस की एक्सपर्ट टीम ने आर्यनगर में बताए गए स्थान पर संयुक्त छापा मारा। वहां पर टीम को अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलता मिला। वहां पर राजकुमार पांडे मौजूद पाया गया। वह विदेशी कॉल को स्थानीय बनाकर लोगों का संवाद करा रहा था।