January 23, 2025

सीएम ने एचएसपीसीबी का पकड़ा फर्जीवाड़ा, डीसी को रिपोर्ट सौंपने का दिया आदेश

Faridabad/Alive News: गांव झाड़सेतली निवासी धर्म सिंह डागर ने शिकायत पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) की फर्जी रिपोर्ट मुख्यमंत्री मनोहरलाल के सामने आई है। इस शिकायत के संबंध में एसडीएम बल्लभगढ़ ने मुख्यमंत्री को बताया कि एचएसपीसीबी ने जो रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी है वह रिपोर्ट गलत है।

विभाग ने प्रदूषण रोकने के नाम पर केवल खानापूर्ति की है। वहीं, सेक्टर के टेकओवर को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और एचएसआईआईडीसी आमने सामने आ गए। इस पर मुख्यमंत्री ने दोनों विभागों से कहा कि एक ही विभाग काम संभालेगा। इसके लिए जल्द ही सरकार आदेश जारी करेगी। फिलहाल एचएसपीसीबी की लापरवाही से हजारों परिवार परेशान हैं। मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट डीसी को सौंपने का आदेश दिया है।

दरअसल, गांव झाड़सेतली निवासी धर्म सिंह डागर ने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके गांव के दोनों ओर सेक्टर 58-59 औद्योगिक सेक्टर है। विभिन्न प्रकार की कंपनियां लगी है। इनके चलते इस इलाके का जल, वायु पूरी तरह से प्रदूषित हो रहा है। इस बारे में एचएसपीसीबी को कई बार शिकायत की गई। लेकिन विभाग ने केवल खानापूर्ति की। इस पूरे इलाके में करीब 256 यूनिटें संचालित होती है। एचएसपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश कुमार का दावा है कि कुल 214 यूनिटों की जांच की जा चुकी है। इनमें 12 यूनिटें प्रदूषण फैला रही थी। इन सभी को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाया जा चुका है।

इस पर एचएसवीपी के ईओ अमित कुमार ने कहा कि वर्ष 2019 में उक्त सेक्टर को एचएसआईआईडीसी को हैंडओवर कर चुके हैं। एचएसआईआईडीसी ने कहा कि उनको कोई हैंडओवर नहीं किया गया है। दोनों के विवाद को सुलझाते हुए मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि एक ही एजेंसी पूरे सेक्टर का काम संभालेगी। इसके लिए जल्द ही सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी। ऐसा नहीं होगा कि एचएसवीपी मलाई मलाई खा जाए और बाद में मेंटिनेंस का काम दूसरे विभाग को दे दिया जाए।