December 23, 2024

पंजाब, हरियाणा सहित इन राज्यों में आगामी पांच दिनों तक बरसेंगे बादल

New Delhi/Alive News: उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश होने का अनुमान है। आज पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, शेष उत्तर प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़ और बाकी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश की संभावना है।

अगले 5 दिन कहीं हल्की-कहीं तेज होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से तेज दक्षिण-पश्चिम या दक्षिणी हवाओं के चलते बुधवार से बारिश की तीव्रता बढ़ने का अनुमान है। जिसके परिणामस्वरूप 11-13 अगस्त के दौरान असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों के दौरान उत्तराखंड में और 12-13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है।