January 20, 2025

गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर निकाली गई स्वच्छता जागरुक रैली

Faridabad/Alive News : 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321ए1 द्वारा लायंस क्लब भवन नेहरु ग्राउंड से बीके चौक होते हुए नीलम चौक तक एक स्वच्छता जागरुक रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य रुप से लायंस डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक शर्मा पहुंचे । वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप में पास्ट गवर्नर कुसम गुप्ता और चेयरमैन लायंन जेपी गुप्ता मौजूद रहे। इस मौके पर फरीदाबाद के 12 लायंस क्लब ने इस स्वच्छता जागरुक रैली में भाग लिया। इस मौके पर डिस्ट्रिक कैबिनेट सक्रेटरी लायंस एनके गुप्ता ने आए हुए सभी लायंस क्लब के सदस्यों
का स्वागत किया।

स्वच्छता जागरुक रैली को लायंस डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान लायंस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। और जागरुक रहने के लिए संदेश दिया। रैली के दौरान सभी क्लब के सदस्यों ने हाथों में स्लोगन लेकर और नारे लगाते हुए लोगों को शहर साफ सुथरा रखने का संदेश दिया। इस मौके पर लायंस डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक शर्मा ने कहा कि आज 12 लायंस क्लबों ने मिलकर जो रैली निकाली है। इससे निश्चित तौर पर लोगों में पॉजेटिव सोच आएगी । लोगों की सोच जब तक चेंज नहीं होगी।

जब तक बापू महात्मा गांधी जी के सपनों का स्वच्छ भारत और स्वच्छ शहर नहीं बन पाएगा। सुंदर और स्वच्छ फरीदाबाद की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को आगे आना होगा। इससे हम बच्चों को आने वाले समय में एक बेहतर शहर का तोहफा दे सकते हैं। लायंस डिस्ट्रिक गवर्नर अशोक शर्मा ने भाग लेने वाले सभी मेंबर्स का रैली में भाग लेने और खासकर डिस्ट्रिक कैबिनेट सक्रेटरी लायंस एनके गुप्ता का धन्यवाद किया। इस मौके पर चेयरमैन लायंन जेपी गुप्ता ने कहा कि घर को साफ रखते है लेकिन शहर को हम लोग गंदा कर देते है। यही विचारों को चेंज करना है। उन्होने कहा कि स्वच्छता के साथ ही प्लास्टिक के समानों को भी इस्तेमाल करने से बचना है।

पर्यावरण बचेगा तो हम बचेंगे हमारी आने वाली पीढ़ी भी जिंदा रहेगी। इस मौके पर डिस्ट्रिक कैबिनेट सक्रेटरी लायंस एनके गुप्ता ने कहा कि उनका यह ड्रीम प्रोजेक्ट है और वह 2017 से हर साल इसी तरह 2अक्टूबर स्वच्छता रैली निकालते है। जिसमें सभी गणमानीय लायंस क्लबों को भरपूर सहयोग मिलता है। यही कारण है कि लगातार अब तक वह इस रैली को निकालने में सफल हो पाए है। एनके गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य रहने के लिए स्वच्छता जरूरी है। स्वच्छता में जनता की सहभागिता और जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग जरूरी है।

उन्होंने स्वच्छता को नियमित आदत में शामिल करने का आग्रह करते हुए जागरूक नागरिक होने का परिचय देने का कहा। एनके गुप्ता ने कहा कि शहर के बीचों बीच नीलम चौक और बीके चौक स लाखों की संख्या में लोग यहां से गुजरते है। लेकिन यहां बना नाला काफी गंदा है या तो प्रशासन इसकी सफाई करे या इसे बंद कर दे। इस मौके पर लायन आरके गुप्ता ,लायन आरके चिल्लाना, लायन रवि वोहरा ,लायन आरपी हंस, लायन सतीश परनामी, लायन अमरजीत सिंह कोचर, लायन महेश बांगा, लायन राजेश गुप्ता सहित कई लायन महिला मेंबर्स और दिल्ली से भी कई क्लबों ने आकर इस अभियान को सफल बनानें में अपना सहयोग दिया।