January 14, 2025

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली

Faridabad/Alive News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक 321ए1 के बैनर तले शहर की विभिन्न लायंस क्लब्स ने एक साथ मिलकर सेक्टर-19 लायंस भवन ओल्ड फरीदाबाद से एक स्वच्छता जागरुक रैली निकाली। मुख्यतिथि के रुप में लायंस डिस्ट्रिक गवर्नर लायन प्रदीप सिंघल और सीएम मनोहर लाल के पूर्व राजनितिक सलाहकार अजय गौड़ रहे।

स्वच्छता जागरुक रैली सेक्टर-19 से लायंस भवन से शुरू होकर ओल्ड फरीदाबाद मार्किट से गुजरते हुए सेक्टर-18 के रास्ते वापस लायंस भवन पर आकर समाप्त हुई। इस मौके पर फरीदाबाद, पलवल, दिल्ली को मिलाकर 15 लायंस क्लब ने इस स्वच्छता जागरुक रैली में भाग लिया। इस मौके पर फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक गवर्नर के रुप में लायन एनके गुप्त ने आए हुए सभी लायंस क्लब के सदस्यों का स्वागत किया। स्वच्छता जागरुक रैली को लायंस डिस्ट्रिक गवर्नर लायन प्रदीप सिंघल ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया।

इस मौके पर लायंस डिस्ट्रिक गवर्नर लायन प्रदीप सिंघल ने कहा कि आज 15 लायंस क्लबों ने मिलकर जो रैली निकाली है। इससे निश्चित तौर पर लोगों में पॉजेटिव सोच आएगी। लोगों की सोच जब तक चेंज नहीं होगी। तब तक बापू महात्मा गांधी जी के सपनों का स्वच्छ भारत और स्वच्छ शहर नहीं बन पाएगा। सुंदर और स्वच्छ फरीदाबाद की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को आगे आना होगा।

इस मौके पर लायन राजेश कुमार गुप्ता, लायन आरके चिल्लाना, लायन जयप्रकाश गुप्ता, लायन आरपी ओझा, लायन आरके गुप्ता, लायन राजेश गुप्ता, लायन सतीश परनामी, लायन अशोक अरोड़ा, लायन अमरजीत सिंह कोचर, लायन महेश बांगा, लायन शिवकुमार गुप्ता, लायन प्रदीप गर्ग, लायन विनय गुप्ता ,लायन अजय शर्मा, लायन सुरेश शर्मा, लायन विवेक बंसल और लायन जयदीप काटियार सहित अन्य मौजूद रहे।