January 22, 2025

16 नवम्बर तक दर्ज करा सकते हैं दावे एवं आपत्तियां

Faridabad/Alive News: डीसी कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि एमसीएफ की वार्डबन्दी के लिए निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार नगर निगम फरीदाबाद की वार्डबंदी के लिए दावे एवं आपत्तियां की 16 नवम्बर को ली जाएगी। उन्होंने कहा कि 16 नवम्बर वीरवार को नागरिक अस्पताल/ बीके के कमरा नंबर 94 में लिए दावे और आपत्ति लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम फरीदाबाद के चुनाव के लिए 46 वार्डों का गठन किया जा रहा है।

जिन लोगों ने इस वार्डबंदी के गठन पर अपने दावे एवं आपत्तियां निर्धारित स्थान पर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि एमसीएफ की वार्डबंदी के लिए गठित कमेटी के समक्ष संबंधित व्यक्तिगत तौर उपस्थित होकर निजी तौर पर समय के अनुसार अपने दावे /आपत्ति अथवा सुझाव निर्धारित स्थान पर प्रस्तुत करें। जिन लोगों ने जिला उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह द्वारा गठित अधिकारियों कमेटी के समक्ष व्यक्तिगत उपस्थित होना है वें निर्धारित समय और स्थान पर शामिल होकर अपने दावे और आपत्ति दर्ज करवाए।