December 23, 2024

वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मिलीं सीजेएम सुकिर्ती गोयल

Faridabad/Alive News: बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकिर्ती गोयल की अध्यक्षता में विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का आयोजन ताऊ देवीलाल ओल्ड एज होम डी ब्लॉक एनआईटी में आयोजित किया गया। बुजुर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुकिर्ती गोयल ने ओल्ड एज में रह रहे बुजुर्गों को बताया कि दुनिया भर में बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। बुजुर्गों को जागरूक करने के लिए हर साल 15 जून को विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस मनाया जाता है। बुजुर्ग दुर्व्यवहार को एकल या बार-बार कार्य या किसी भी रिश्ते में होने वाली उचित कार्यवाही की कमी के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने ओल्ड एज होम का निरीक्षण किया। जहां पर 60 बुजुर्ग पाए गए। जिनमें 20 महिलाएं थी। उनके रहन-सहन खानपान और मेडिकल सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की गई। इस दौरान पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता और राजिंदर गौतम सहित अन्य उपस्थित रहे।