November 18, 2024

सिविल सर्जन ने ब्लड बैंक अधिकारीयों को ब्लड डोनेशन कैंप लगाने के दिए निर्देश

Palwal/Alive News: सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप की अध्यक्षता में जिले के ब्लड बैंक अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। सिविल सर्जन ने निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा और जल्दी से जल्दी ब्लड कैम्प लगाए जाए। कोई भी ब्लड कैम्प लगाने से पहले ब्लड बैंक के नोडल ऑफिसर को इनफॉर्म किया जाए और उसकी स्टोरेज कैपेसिटी बताई जाए।

उन्होंने ने सभी को सतर्क करते हुए कहा कि एस.डी.पी. किड्स टाइम पर अवेलेबल रखें ताकि लोगों को समय पर मदद मिल सके और लोगों की जान बचाई जा सके। सिविल सर्जन ने सभी डॉक्टर्स को मोटिवेट किया और होडल के ब्लड बैंक इंचार्ज को निर्देश दिए कि उन्हें जब भी जरूरत हो प्लेटलेट्स नवजीवन चैरिटी हॉस्पिटल से ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि ब्लड कैपेसिटी नोटिस बोर्ड पर रोजाना मेंशन किये जाएं।

उन्होंने पलवल की जनता से सहयोग की अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आकर ब्लड डोनेट करें ताकि जरूरतमंद की मदद की जा सके। बैठक में डॉ दयानंद (ब्लड बैंक इंचार्ज) पलवल, डॉ प्रशांत (के.सी.प्रशांत) पलवल, डॉ सतीश कुमार(नव जीवन चैरिटी, होडल) और डॉ गरिमा (लाइफ लाइन हॉस्पिटल )पलवल से मुख्य रूप से उपस्थित रहे।