January 23, 2025

सिटी का विस्तृत परिणाम 15 दिन बाद होगा जारी, अभ्यार्थी जान पाएंगे अपना रैंक

Chandigarh/Alive News: ग्रुप सी पदों के लिए हुई संयुक्त पात्रता परीक्षा के सभी अभ्यार्थियों का आगामी 15 दिन बाद विस्तृत परिणाम जारी किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक अभ्यर्थी को उसका रैंक बताया जाएगा कि वह कुल पास 3.53 लाख विद्यार्थियों में किस स्थान पर खड़ा है। इसके अलावा शुक्रवार से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग अपना पोर्टल खोलने जा रहा है। यहां पर वह अभ्यार्थी अपना दावा वापस ले सकेंगे जिन्होंने गलती से गलत तरीके से आर्थिक समाज के आधार पर अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा विद्यार्थी आर्थिक सामाजिक आधार पर अपना दावा भी जता सकेंगे, जो पहले दावा नहीं बता पाए थे।

एनडीए की ओर से जारी परिणाम अभी तक केवल संबंधित अभयार्थी ही अपने पंजीकरण और जन्मतिथि के आधार पर देख पा रहे हैं। इंडिया ने अभी तक विस्तृत परिणाम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को नहीं भेजा है। संभावना है कि आगामी 10 दिन में एंटीए विस्तृत परिणाम आयोग को भेज देगी। इसके बाद आया आर्थिक सामाजिक आधार के अंकों का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के दावे की जांच के बाद विस्तृत परिणाम जारी करेगा।

इसमें श्रेणी वार विद्यार्थियों का उनका रैंक बताया जाएगा वहीं अभ्यर्थियों की शिकायत को देखते हुए आयोग ने दोबारा से पोर्टल खोलने का फैसला लिया है। गौर हो कि आयोग ने साफ कर दिया है कि गलत दावा करने वालों का आवेदन रद्द किया जाएगा।