Faridabad/Alive News : रविवार को मॉडर्न डीपीएस स्कूल में कचरा मुक्त फरीदाबाद अभियान को लेकर बड़े स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और गैर सरकारी संगठन के सदस्यों के साथ नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव की अध्यक्षता में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। आज के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मॉडर्न डीपीएस के डायरेक्टर राजीव गिरधर का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडिशनल कमिश्नर इंद्रजीत कुलड़िया, जॉइंट कमिश्नर प्रशांत अटकान, पार्षद नरेश नम्बरदार एवं उमेश अरोरा उपस्थित रहे। मंच संचालक मास्टर ट्रेनर एकता रमन ने किया व मास्टर ट्रेनर मोनिका शर्मा ने कूड़ा निस्तारण विधि को प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया।
आज के इस कार्यक्रम का उद्देश्य था कि ग्रेटर फरीदाबाद ज़ोन के समस्त क्षेत्र को कूड़ा मुक्त बनाना है। इस जोन को इसीलिए चिन्हित किया गया है क्योंकि इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गेटेड सोसाइटीज हैं और सभी सोसाइटीज में रेजिडेंट वेलफेर एसोसिएशन बनी हुई हैं। नगर निगम की योजना के अनुसार एसोसिएशन के माध्यम से जन भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सकेगा, ताकि आमजन तक कूड़ा निस्तारण विधि के प्रति जागरूकता पहुंचे।
मॉडर्न डीपीएस स्कूल के ऑडिटोरियम में लगभग 250 लोगों को सम्बोधित करते हुए निगम आयुक्त यशपाल यादव ने कहा कि देश और समाज जब बदलता है तो उसको लीडरशिप देने वाले बहुत ही चुनिंदा लोग होते हैं। अगले तीन महीनों में शहर को एक मॉडल शहर के रूप में पेश करेंगे । उन्होंने कहा कि रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को हम एमपॉवर करने का काम करेंगे। निगमायुक्त ने आरडब्ल्यूए के लोगों को कहा कि आप अपने क्षेत्र में एक कड़ी व्यवस्था बनाएं ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी से न भागें और अगर फिर भी ऐसा होता है तो नगर निगम आपको उचित कार्यवाही के अधिकार भी देगा।
इस अवसर पर सभी मास्टर ट्रेनर्स और ग्रेटर फरीदाबाद की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएषन और गैर सरकारी संगठन के और शहर के कई अन्य लोग मौजूद रहे। मास्टर ट्रेनर्स के रूप में अवतार गौर, मिरनालिनी गुप्ता, पिंकी बरार, प्रमोद मिनोचा, पूजा गुप्ता, अनिल शर्मा, ऋतू अरोरा, तूलिका सुनेजा की विशेष उपस्थित रही।