November 17, 2024

यूजीसी नेट परीक्षा की जारी हुई सिटी स्लिप, आप भी बन सकते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर

New Delhi/Alive News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपलोड कर दी है। यूजीसी नेट परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार इस वेबसाइट से अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

यूजीसी नेट की इसी वेबसाइट से उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं (UGC NET Admit Card 2023). यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एडमिट कार्ड के बिना किसी को भी परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा। यूजीसी नेट दिसंबर रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट जैसे जरूरी क्रेडेंशियल के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा साल में 2 बार होती है (UGC NET Exam). नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित करेगा. एग्जाम का शेड्यूल ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर 2023 से जुड़ी सभी जानकारी के लिए 011-40759000/011 – 69227700 या ugcnet@nta.ac.in Nपर एनटीए से संपर्क कर सकते हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का एलिजिबिलिटी एग्जाम है. इसके स्कोर के जरिए सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूजीसी नेट की पहली परीक्षा का नोटिफिकेशन जून-जुलाई में जारी किया जाता है और दूसरी वाली का दिसंबर में ।