January 12, 2025

नागरिको को दिलाई स्वच्छता की शपथ

Faridabad/Alive News : स्वच्छ भारत अभियान के तहत अनिल मेहता अधीक्षण अभयंता फरीदाबाद नगर निगम के निर्देश अनुसार आज सेक्टर-55 में सफाई अभियान सेवा समिति ने एक जागरूकता अभियान चलाया जिसमे मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चो ने बैनर के माध्यम से एक रेली निकाली इस अभियान के तहत लोगों को खुले में कूड़ा ना फेंकने , गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग- अलग रखने व खुले में शौच न करने के बारे में समझाया, साथ ही मॉडर्न पब्लिक स्कूल के बच्चो एवं सेक्टर-55 के सभी नागरिको को स्वच्छता शपथ भी दिलाई। इसके साथ ही आज फरीदाबाद नगर निगम ने 25 जगहों पर खुले में शौच न करने का जागरूकता अभियान चलाया इस मुहीम में सुलभ इंटरनेशनल ने भी फरीदाबाद नगर निगम के सहयोग से बैनर, लाउडस्पीकर के माध्यम से सफाई अभियान चलाया।-3