December 23, 2024

सर्कल वर्क्स कमेटी केंद्रों का दौरा कर कर्मचारियों की समस्याएं जानी

Faridabad/Alive News: आज हरियाणा बिजली वितरण निगम के 66 केवी डाबरीवाला पावर हाउस सहित बिजली शिकायत केंद्र सेक्टर-24 पर बिजली कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं एवं उनके कुशलक्षेम को जानने के लिये एनआईटी फरीदाबाद डिवीजन के चेयरमैन रामकुमार देशवाल के नेतृत्व में अपनी सर्कल वर्क्स कमेटी की टीम के पदाधिकारियों के साथ हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन फरीदाबाद सर्कल सचिव विनोद शर्मा हालचाल जानने पहुंचे ।

कर्मचारियों को आगामी 2024 नव वर्ष की शुभकामनाएं दी जिसके बाद मीटिंग को करते हुए कर्मचारियों ने बताया कि ज्यादातर फील्ड में काम करने के दौरान टी एन्ड पी और साधन व संसाधन की  समस्याएं आ रही हैं । इसके अलावा अन्य कार्यों को लिखित में नोट कर लिया गया जिसे समय रहते जल्द से जल्द अधीक्षण अभियंता फरीदाबाद से मिलकर कर इन्हें हल कराया जाने का बिजली कर्मचारियों को यूनियन की ओर से पूर्ण आश्वासन दिया ।

 मीटिंग के इस मौके पर यूनिट सचिव लेखराज चौधरी, उपप्रधान शौकीन खान, सचिव सोनू गोला, कैशियर मुकेश शर्मा, संगठनकर्ता कुलदीप सिंह, प्रधान मदन गोपाल शर्मा, उपप्रधान धीरसिंह, प्रधान अशोक लाम्बा, धर्मेंदर, नैनसिंह, सतीश, महेन्दर, संदीप, टीसी गोयल, हरिशंकर प्रधान, सुरेश लाइनमैन, त्रिलोक लाइनमैन, जितेंदर लिनन, पवन लाइनमैन आदि भारी संख्या में बिजली कर्मचारियों ने मीटिंग में भाग लेकर अपनी अपनी समस्याएं सर्कल वर्क्स कमेटी के सम्मुख रखीं ।