December 28, 2024

17 को आयोजित होगी सर्कल कबड्डी

Faridabad/Alive News: हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद द्वारा 11वां सर्कल कबड्डी कप शुक्रवार 17 नवम्बर को तथा 17वां धाकड़ हरियाणवीं रागनी कम्पीटिशन शनिवार 18 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के संस्थापक अनिल दहिया, प्रधान महेश श्योकंद, महासचिव देवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजय दहिया ने बताया कि हरियाणा युवा संघ प्रत्येक वर्ष सर्कल कबड्डी कप का आयोजन करता आ रहा है। इस बार 11वां सर्कल कबड्डी कप दशहरा मैदान फरीदाबाद में शुक्रवार 17 नवम्बर को सुबह 9 बजे हवन के बाद प्रारंभ होगा। इस सर्कल कबड्डी कप में पहला ईनाम 1 लाख 1 हजार रूपए का, दूसरा ईनाम 71000 रूपए का, तीसरा ईनाम 41000 रूपए का, चौथा ईनाम 21 हजार रूपए का रखा गया है। क्वार्टर फाईनल में हारने वाली टीमों को 5100-5100 रूपए दिए जायेगें।

वहीं बैस्ट रैडर व बैस्ट कैचर को मोटरसाईकिल भेंट की जाएगी। इस बार हरियाणा एवं पंजाब की लड़कियों का एक मैच ओपन का होगा। जिसमें पहला ईनाम 31 हजार व दूसरा ईनाम 21 हजार का रखा गया है। वहीं कार्यक्रम स्थल पर गौतम आयुर्वेदा के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विक्टोरा आटो ग्रुप के एमडी एच.एस. बांगा, विशेष अतिथि के रूप में संयुक्त पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ओ.पी. नरवाल, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौर आंतिल, विशेष रूप से मनसा ग्रुप के चेयरमैन नरेश मलिक, पूर्व कबड्डी खिलाड़ी नवदीप टूल्स के एम.डी. चौ. वेदपाल दलाल मौजूद होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगें।

हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के संस्थापक अनिल दहिया ने बताया कि 17वां धाकड़ हरियाणवी रागनी कम्पीटिशन शनिवार 18 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से शुरू होगा। इसमें मुख्य रूप से हरियाणवीं कलाकार रमेश कल्हावडिय़ा, विकास सातरोड़, सुरेश निदाना तथा महिला कलाकार, राकेश श्योराण, आर.सी. उपाध्याय और हास्य कलाकार पवन दहिया एवं कर्मबीर रेढू अपनी रागनियों के माध्यम से श्रोताओं को गुदगुदायगें। इस अवसर हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के संस्थापक अनिल दहिया, प्रधान महेश श्योकंद, महासचिव देवेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अजय दहिया, जीतू पहलवान, पवन दहिया, नरेंद्र सांगवान, संजय खासा ने दशहरा मैदान एनआईटी में पहुंच कर तैयारियों का जायजा भी लिया।