January 23, 2025

बिना मास्क के घूम रहे पुलिस कर्मियों के बच्चों के काटे गए चालान

Faridabad/Alive News: पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देश पर पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों के बिना मास्क के चालान काटे गए हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 31 पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के बच्चे पुलिस लाइन मे ही स्थित वीटा दूध डेरी पर करीब 6 बजे दूध इत्यादि लेने के लिए आए थे।

जो कि बिना मास्क के पाए जाने पर उनके खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की गई। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त हेड क्वार्टर श्री आदर्श दीप सिंह मौके पर मौजूद रहे, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि करीब 10 पुलिसकर्मियों के बच्चों के चालान काटे गए हैं।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी जानते हैं वैश्विक महामारी का दौर चल रहा है सरकार ने कोरोनावायरस से संबंधित गाइडलाइन जारी कर रखी है। जो भी कोई नियमों की अनदेखी करेगा चाहे फिर वह पुलिसकर्मी हो या उनके बच्चे हो उनके खिलाफ महामारी के नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।