May 17, 2024

विद्यासागर स्कूल के विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Faridabad/Alive News: विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल घरौडा में शुक्रवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर जंयती के साथ बैसाखी पर्व धूमधाम मनाई गई। इस कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा से लेकर तृतीय कक्षा के नन्नें-मुन्हें बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

विद्यालय के चैयरमैन धर्मपाल यादव ने डा. भीमराव अंबेडकर जंयती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज भारतीय संविधान के शिल्पकार डा. भीमराव अंबेडकर की जंयती है। अंबेडकर बहुत पढ़ते थे और वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे। उनमें ज्ञान की आकांक्षा बहुत अधिक थी। इसी के चलते उन्होंने लगभग 32 डिग्री हासिल की और विदेश से डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की। उन्होंने सभी को समान जीवन जीने का हक दिलाया।

इस क्रम में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने सभी को वैसाखी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज खुशियों और समृद्धि का कृषि पर्व वैसाखी है। सिख समुदाय के लोग वैसाखी को नए साल के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बैसाखी के पर्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।