November 18, 2024

सेंट थौमस स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल एम.आर टीकाकरण के लिए किया जागरूक

Faridabad/Alive News : उड़ीया कॉलोनी स्थित सेंट थौमस स्कूल में बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अभियान को कामयाब बनाने के लिये ‘खसरा रूबैला को हराना है, टीकाकरण कराना है’ नारे लगा कर खसरा और रूबैला टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया। जागरूकता अभियान में स्कूली बच्चें कई स्लोगन लिखी हुई तख्तियां हाथ में लिए हुए थे।

वहीं किसान मोर्चा नंगला मंडल भाजपा अध्यक्ष व समाजसेवी मेहरचंद हरसाना ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाने और रैली को सफल बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन किया।

रैली के माध्यम से बच्चों ने अभिभावकों को हर 9 महीने से 15 साल तक के बच्चों को लगने वाले खसरा रूबैला के टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर समाजेवी मेहरचंद हरसाना ने संबोधित करते हुए उपस्थिगणों को खसरा और रूबैला से बच्चों को होने वाली घातक बिमारी से अवगत कराया और स्कूल के चेयरमैन विनय लाल का रैली में बुलाने पर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल का स्टॉफ भी मौजूद रहा।