January 23, 2025

मानव संस्कार स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा रैली

Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ को लेकर धीरज नगर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और हर घर तिरंगा लगाने की अपील की।

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक योगेश शर्मा ने कहा कि रैली ने निस्संदेह छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत किया है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज देशवासियों में देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव और अपनत्व की भावना जगाता है।

स्कूल की प्रधानाचार्या रमा कौल ने बताया कि रैली स्कूल से निकलकर धीरज नगर की गलियों से होते हुए वापिस स्कूल पहुंची। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूक किया।