Faridabad/Alive News : आज सैक्टर-29 में बच्चों ने दीपावली पर पटाखे न जलाने के लिए रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। रैली का नेतृत्व बलजीत कौर ने किया तथा रैली को संबोधित मोनिक आज़ाद ने किया। रैली के माध्यम से पटाखे न जलाने के लिए मार्किट में लोगों को संकल्प भी दिलाया गया।
इसके साथ-साथ बच्चों ने बेटी बचाओ का संदेश भी दिया। कौर ने कहा कि पटाखे जलाने का शौंक बच्चों को होता है लेकिन जब बच्चे की प्रदूषण रोकने के लिये स्वम लोगों का जागरूक करेगें तो सभी इस बात को मानेंगे।
रैली को संबोधित करते हुए मोनिक आज़ाद ने कहा कि आज हमारे देश में प्रदूषण बहुत अधिक बढ़ गया है, जिसको रोकना हमारा कर्तव्य है।
इस मौके पर आर.के.जौहर, बलजीत कौर चावला, सुखविन्द्र सिहं, मोनिक आज़ाद, गुरशांन सिहं, नमीश गुप्ता, भूमी, छवी मलहोत्रा, ज्योती, रिश्ब ककंड़, हरमन सिहं, सुनील लूथरा, कमल भाटिया, लक्ष्य, मनकरण सिहं आदि ने सहयोग किया।