Faridabad/Alive News: साइबर थाना एनआईटी प्रभारी बसंत और उनकी टीम ने नगला सोहना रोड़ स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल में 2000 से अधिक छात्र, छात्राओं और अध्यापकों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए इससे बचाव के तरीकों भी बताएं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आमजन को लगातार साइबर अपराध तथा उससे बचने के तरीकों के बारे में जागरूक कर रही है। इसी के अंतर्गत साइबर अपराध थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत ने एनआईटी स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर वहां पर मौजूद शिक्षक तथा 2 हजार से अधिक छात्र छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें इससे बचने के तरीकों के बारे में अवगत करवाया।
कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा पूरी पुलिस टीम का भव्य स्वागत किया गया और छात्रों को साइबर अपराध के बारे में जागरूक करने के लिए स्टेज पर आमंत्रित किया जहां साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए इंस्पेक्टर बसंत ने बताया कि युवावस्था में छात्र अपने लक्ष्य के लिए बहुत अधिक केंद्रित रहते हैं और वह भविष्य में बहुत कुछ ऊंची उड़ान भरने का सपना देखते हैं।
वह इंटरनेट के माध्यम से देश दुनिया में चल रही नई तकनीक सीखने की कोशिश करते हैं तथा विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म तथा वेबसाइट पर भिन्न भिन्न प्रकार का ज्ञान अर्जित करते हैं। इंटरनेट पर जहां एक तरफ ज्ञान की प्राप्ति के लिए बहुत अच्छी वेबसाइट उपलब्ध हैं वही दूसरी तरफ इंटरनेट की दुनिया का एक दूसरा रूप भी है जिसमें कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोग इसका गलत फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।
इसके पश्चात अपराधियों का पीड़ित को ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू होता है। अपराधी उस व्यक्ति को की वीडियो को फेसबुक या व्हाट्सएप के माध्यम से उसके दोस्तों या रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देते हैं और ब्लैकमेल करके उनसे पैसे मांगते हैं। बदनामी के डर के कारण जब व्यक्ति एक बार इन अपराधियों को पैसे दे देता है तो वह उसे फिर से ब्लैकमेल करते हैं और बार-बार पैसे लेते हैं। इस प्रकार व्यक्ति इनके चंगुल में पूरी तरह फस जाता है और इन्हें बहुत सारे पैसे दे देता है।