Faridabad/ Alive News : आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 150 के करीब स्टूडेंट्स ने पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। यह आयोजन रोटरी क्लब फरीदाबाद और रोटरेक्ट क्लब फरीदाबाद संस्कार द्वारा कराया गया। इस मौके पर उद्योगपति नवीन सूद और रेणू सूद बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल के संस्थापक सत्यवीर डागर और सुनीता डागर ने स्कूल का सहयोग इस कार्य के लिए दिया। जबकि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर रोटरी क्लब प्रधान रोटेरियन राजेश ढ़ल और रोटेरेक्ट क्लब अध्यक्ष आशिमा अग्रवाल भी मौजूद रहे। स्कूल प्रिंसीपल विधु ग्रोवर ने कहा कि इस समय पर्यावरण को बचाने का सबसे अच्छा कदम यह है कि हम अधिक से अधिक संख्या में पेड लगाए, लेकिन पेडों को लगाने तक ही सीमित न हो जाएं। उनकी देखभाल करने का संकल्प भी सभी को लेना चाहिए। तभी पर्यावरण को बचाया जा सकता है। ग्लोबल वार्मिंग को कम कर वातारण में संतुलन कायम किया जा सकता है। स्कूल के बच्चों ने भी इस पौधा रोपण कार्यक्रम में उनकी आगे देखभाल करने संकल्प लिया। इस मौके पर संदीप गोयल, डीपी अग्रवाल, सुरिंदर गुलाटी, राजेश मेंदीरत्ता, प्रदीप मल्लाह, ऋषभ बंसल, गरिमा ग्रोवर, प्रतीक गुप्ता आदि सहित स्कूल स्टॉफ ने सहयोग किया।