January 28, 2025

देवगण लिटल चैंप्स स्कूल में बच्चों ने मनाया तीज का पर्व

Faridabad/Baban/Alive News: डॉ.देवगण लिटल चैंप्स स्कूल में बच्चों ने तीज का पर्व धूमधाम से मनाया। इस मौके पर स्कूल की डायैरक्टर डॉ. जयश्री देवगन ने बच्चों को तीज के पर्व के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तीज हरियाणा प्रदेश का एक महत्वपूर्ण त्योहार है और महिलाओं में तीज पर्व के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिलता है।

यह त्योहार हरियाणा में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा है। महिलाऐं इस दिन को खुशी से नाचते-गाते हुए मनाती हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होतेे हैं। उन्होंने कहा कि तीज का त्योहार गांवों में पुरे उत्साह से मनाया जाता रहा है, जबकि अब तीज के त्योहार के प्रति उत्साह घट रहा है। तीज का त्योहार हरियाणा का संस्कृति की पहचान है और प्रदेश के लोगों को यह त्योहार धूमधाम से मनाना चाहिए। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ.दीपक देवगन, रीना, सोनिया, आशू, रीना सैनी, डीम्पल, नीतू, सरिता, लवलीन, नीशा, डोली, नीरू, अमित, पूनम, परमजीत व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।