December 19, 2024

जैन स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Faridabad/Alive News : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जैन विद्या मंदिर हाई स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संचालक महेश जैन ने तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया। इस दौरान स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उत्साहवर्द्धन किया गया।

इस मौके पर जैन विद्या मंदिर के प्रिंसिपल महेश जैन ने भारत माता को आजाद कराने वाले वीर शहीदों के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का भविष्य हैं। उन्होंने बच्चों से इन कुरीतियों से दूर रहते हुए राष्ट्रहित में भविष्य में काम करने का आह्वान किया।