December 28, 2024

श्री जी किड्स स्कूल की फ्रेशर पार्टी में बच्चों ने जमकर की मस्ती

Faridabad/Alive News : नंगला रोड़, भड़ाना चौक स्थित श्री जी किड्स पैराजाइज स्कूल में बालवाडिय़ों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने जमकर मस्ती की। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के चेयरमैन और प्रिंसीपल की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत बच्चों के केक काटने से हुआ। उसके बाद बच्चों के कविता पाठन और नृत्य का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने ‘मछली जल की रानी है’, ‘चंदा मामा दूर के’, ‘ट्विकल ट्विकल लिटिल स्टार’, ‘आलू-कचालू बेटा’ जैसी कवितांए सुनाई। इसके साथ ही बच्चों ने ‘बम-बम बोले मस्ती में तू डोल रे’ पर जमकर डासं किया।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन संजय गर्ग और ऋचा गर्ग ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोंरजन होता है।

और बच्चों मे छिपी प्रतिमाएं निकल कर आती है। इसलिए स्कूल आगे भी बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम करवाता रहेगा। इस मौके पर स्कूली स्टाफ भी मौजूद रहा।