December 26, 2024

ज्ञान द्वीप स्कूल में बच्चों ने बोर्ड परिक्षा में लहराया सफलता का परचम

Faridabad/Alive News : एस.जी.एम नगर स्थित ज्ञान द्वीप पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परिणाम में बेहत्तर प्रदर्शन दिया। हरियाणा बोर्ड परिक्षा में सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन कर दिया।

विद्यालय में 10विद्यार्थियों ने मैरिट, 25 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान तथा 13 विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। जिसमें से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों में हितेन ने 82% ,सूरज 81%, सोनू 80% तथा दसवी कक्षा के विद्यार्थियों में श्रद्धा ने 91% , अशिका 89% , मुस्कान 87% , पारूल 85% शबनम 82% तथा श्रेयांस 83% दीपक 80% लेकर स्कूल का गौरव बढ़ाया।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन शिवचरण दास, सन्नी शर्मा तथा डायरेक्टर सोनू शर्मा ने सभी बच्चों को उनके परिणाम के लिए बधाई दी।

स्कूल के प्रधानाचार्य मानव शर्मा ने सभी बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता में स्कूल के अध्यापकों और माता-पिता का पूरा सहयोग होता है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे मुकाम हासिल करने की प्रेरणा दी।