November 22, 2024

प्लेस ऑफ सेफ्टी में बच्चे सीख रहे हैं अभिनय की बारीकियाँ

Faridabad/Alive News: बाल सुधार गृह प्लेस ऑफ़ सेफ़्टी में चल रही 15 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में भाग ले रहे लगभग 25 बच्चे अभिनय की बारीकियाँ सीख रहे हैं। कार्यशाला के दौरान खेल-खेल में सीखी जा रही गतिविधियों में वह अपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा कला परिषद के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन फोर्थ वाॅल प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है।

ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा तोमर, सुपरिटेंडेंट अजीत सिंह, इंचार्ज प्रमोद शर्मा और अन्य अधिकारियों ने इस कार्यशाला का दौरा किया और इससे बच्चों के जीवन में आने वाले बदलाव के बारे में जानने की कोशिश की। उन्होंने बच्चों से उनकी रूचि के बारे में जानते हुए नाट्य कला से जुड़े पहलुओं कै रोज़गार के तौर पर अपनाने के बारे में भी बच्चों को बताया और कहा कि इस तरह की गतिविधियां उनके जीवन में अभूतपूर्व बदलाव ला सकती हैं। बाल सुधार गृह के इंचार्ज प्रमोद शर्मा ने कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चों के साथ ही निर्देशक और विशेषज्ञ अभिषेक राठौड़ का परिचय करवाया और कार्यशाला की रूपरेखा के बारे में भी बताया।

इस अवसर पर कार्यशाला निदेशक दीपक पाल सिंह ने बताया कि इसमें प्रतिभाग कर रहे बच्चे समापन पर आज़ादी का अमृत महोत्सव से जुड़ा एक नाटक भी प्रस्तुत करेंगे। वहीं, ज़िला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा तोमर ने कहा कि इस नाटक को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए पूरा सहयोग किया जाएगा, जिसमें मंच तथा बच्चों की वेशभूषा भी शामिल होंगी।