January 27, 2025

बाल कल्याण परिषद ने करवाया जिला स्तरीय बाल महोत्सव: डीसी

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद ने आज वीरवार को पांचवे दिन जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 करवाया। विद्यार्थियों की यह प्रतियोगिताएं 20 अक्तूबर तक चलेंगी। बता दें कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में मानद महासचिव रंजीता मेहता के निर्देशानुसार बाल भवन एनआईटी के सभागार में जिला स्तरीय बाल महोत्सव 2023 के उपलक्ष्य में चौथे दिन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहां पहुंचने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी एसएल खत्री ने अतिथियों को पर्यावरण का प्रतीक पौधा एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया।
 
बच्चों की मुख्य रूप ये प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
आज बाल भवन के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा एकल गीत 2,3 व 4 ग्रुप, फैंसी ड्रेस ग्रुप 1,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता 2, 3 और 4 ग्रुप में आयोजित की गई। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी एसएल खत्री ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि हरियाणा बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद द्वारा बाल महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह प्रतियोगिताएं गत 16 अक्टूबर से आगामी 20 अक्टूबर तक चलेंगी। आज बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में बच्चों ने देशभक्ति से परिपूर्ण समूहगान की शानदार प्रस्तुति दी। मां सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित किया।

संगीत का हुनर परमात्मा का दिया गया अनुपम उपहार है, जो हर किसी को नहीं मिलता। इंसान भौतिक वस्तुएं खरीद व बेच सकता है, लेकिन अपने कंठ, सुर-ताल या अपनी कला को न तो बेच सकता है और न ही खरीद सकता है। जिस व्यक्ति के पास गीत एवं संगीत की कला है, वह कभी भी अकेला महसूस नहीं कर सकता। इसके साथ ही कला एवं संगीत से हम जिला, राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से जीवन में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों व अन्य किसी कला प्रतियोगिता में जरूर भाग लेना चाहिए। इससे जीवन में अनुशासन की भावना भी बनती है। 

जिला बाल कल्याण परिषद ने बताया कि  प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया जा रहा है। बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुती दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला के स्कूलों के बच्चे प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। जिला स्तर पर अव्वल आने वाले बच्चें 26 अक्टूबर को आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका, हेमलता, बॉबी गुप्ता, सुखबीर दहिया, रविकांत, संजय कुमार मिश्रा, प्रमिता, नरेंद्र, मनोज शास्त्री,  अंसुल व पम्पा ने निभाई।