November 14, 2024

बच्चों का भविष्य संवारने में लगी बाल कल्याण परिषद: उपायुक्त

Palwal/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बाल दिवस के अवसर पर रविवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल एवं बाल कल्याण परिषद पलवल द्वारा बाल मेला एवं बाल दिवस पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के चेयरमैन चंद्रशेखर तथा जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.के. गर्ग, अतिरिक्त मुख्य न्याय दंडाधिकारी राजेश कुमार यादव, मुख्य न्याय दंडाधिकारी एवं पलवल जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा, प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट गुलशन वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल तथा मण्डल बाल कल्याण अधिकारी फरीदाबाद कुशमेन्द्र सिंह यादव, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर व नूंह के जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल के चेयरमैन चंद्रशेखर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बाल दिवस के अवसर पर आज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल एवं बाल कल्याण परिषद पलवल के सौजन्य से बाल मेला एवं बाल दिवस पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया।

उन्होंने कहा कि आज बाल दिवस के उलक्ष्य में बच्चों ने जिस तरह से कार्यक्रम प्रस्तुत किए है वह सराहनीय है। क्योकि कोरोना काल के कारण ऐसे कार्यक्रम स्थगित रहे और करोना काल के दौरान बच्चे स्कूल नहीं जा पाए और ज्यादातर उनकी पढ़ाई ऑनलाइन रही और अब पिछले कुछ दिनों से अब बच्चों की पढाई फिर से शुरू हुई और शुरूआत के बाद इतनी मेहनत करके बेहतरीन कार्यक्रम दिए है उनकी सरानहना की।

उपायुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि बाल भवन पलवल में विभिन्न प्रकार की सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाती है। बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को निकालना है। सभी अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए और उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि उनकी छुपी हुई प्रतिभा निकलर सामने आए।

इस अवसर पर उन्होंने प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता बच्चों , जिला बाल कल्याण परिषद के सदस्यों को पारितोषिक वितरित किए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद के सदस्य भगत सिंह तेवतिया, रामेश्वर रावत, सुरजीत, कृष्णा, पूनम, नीलम, मिनाक्षी, मधुबाला सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।