January 23, 2025

बाल संरक्षण इकाई ने चलाया जागरूकता अभियान

Faridabad/Alive News: जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम जिला बाल संरक्षण अधिकारी अधिकारी डॉ गरिमा सिंह ने की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम वर्ल्ड विजन एनजीओ के सहयोग से चलाया जा रहा है।

आपको बता दें जिला में कोविड-19 वैश्विक महामारी संक्रमण की बीमारी से ऐसे बच्चे जिनके मां बाप इस दुनिया से चले गए हैं। उन्हें जिला फरीदाबाद में मुख्यमंत्री स्वयं बाल सेवा योजना का लाभ  बच्चों को दिया जा रहा है। सरकार इस योजना के क्रियान्वयन पर गंभीरता से कार्य कर रही है।

महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल संरक्षण इकाई, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग तथा इस योजना से जुड़े अन्य विभाग सरकार द्वारा जारी हिदायतो अनुसार बाल सेवा योजना के तहत यह प्रक्रिया पूरा करने के लिए www.wedhry.gov.in/ पर भी आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभ में शामिल बच्चों की जानकारी वैबसाइट पर अपलोड करें।

आमजन सरकार की वैबसाईट या जिला बाल संरक्षण ईकाई के फोन नम्बर –0129-2984044 पर सम्पर्क करके ऐसे बच्चों की जानकारी दे सकते हैं। जिला बाल संरक्षण ईकाई की जिला अधिकारी गारिमा सिंह तोमर ने बताया कि उपायुक्त जितेन्द्र यादव के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा ऐसे बच्चों की कागजी कार्रवाई पूरी की जानी है।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतो के अनुसार ऐसे बच्चे जिनके माता पिता कोरोना संक्रमण से इस दुनिया से चले गए हैं। उन्हें मुख्यमंत्री बाल संरक्षण योजना के  जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला बाल संरक्षण ईकाई द्वारा 2500 रुपये प्रति अनाथ हुए उन बच्चों को दिए जा रहे हैं। जो अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।

ऐसे अनाथ हुए बच्चे जो सीसीआई चाइल्ड केयर सैन्टरों/इंसीट्यूट में रहे हैं उन्हें 1500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।इसके आलावा 12000 रुपये सालाना उन बच्चों के पढाई के लिए परिवार वालों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि इन कोविड-19 में बीमारी से अनाथ हुई बच्चियों को विवाह के लिए मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत51000 रुपये की धनराशि भी दी जाएगी।

जिला बाल संरक्षण ईकाई अधिकारी गारिमा सिंह ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, चेयर पर्सन बाल विकास, जिला बाल संरक्षण ईकाई बाल सेवा योजना के माध्यम से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ यथाशीघ्र जिला में लाभान्वित बच्चों को देना सुनिश्चित किया जा रहा है।