January 23, 2025

बाल दिवस पर जिले में लागू किया गया है चाइल्ड हैल्प लाइन नंबर

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में चाइल्ड हैल्प लाइन नम्बर जारी किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में इस फोन सेवा को जिला के समस्त सरकारी कार्यलयो व वेबसाइट पर पर्दर्शित करने हेतु आदेश जारी किए जा रहे हैं। इस परियोजना के अंतर्गत गुमशुदा बच्चे, शोषित बच्चे, बाल श्रम, भीख मांगने यौन हिसा से पीड़ित बच्चे, बाल विवाह निशक्षित बच्चो की मदद के लिए यह फोन सेवा निःशुल्क तत्कालीन शुरू की गई है। यह सेवा भारत के सभी राज्यो में सुपारू रूप से कार्य कर रही है।यह फोन सेवा 24X7 कार्यरत है।