December 24, 2024

28 अगस्त को मानव भवन में बाल हृदय रोग जांच व उपचार कैम्प

Faridabad/Alive News: चाइल्ड हार्ट व एबीबी फाउंडेशन के सहयोग से मानव सेवा समिति 28 अगस्त को मानव भवन सेक्टर 10 में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक “बाल हृदय रोग जांच व उपचार कैम्प”आयोजित करेगी। 3 से 14 साल के जिन बच्चों में और महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे के हृदय में डॉक्टर ने अगर कोई भी हार्ट की बीमारी बताई है तो ऐसे पीड़ित 28 अगस्त को समिति के सेक्टर 10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में आयोजित कैम्प में चाइल्ड हार्ट फाउंडेशन के अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच व उपचार कराएं।

कैम्प की प्रबंध व्यवस्था को लेकर गुरुवार को मानव भवन पर चाइल्ड हार्ट फाउंडेशन के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर व एक्सिक्युटिव डा.एकता व्यास व मो.यूसुफ और मनिंदर कुमार ने समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा से विचार विमर्श किया। डा.एकता ने बताया कि हार्ट अटैक के मामले अब सिर्फ बूढ़े और बड़ों में ही नहीं बल्कि बच्चों में भी देखने को मिल रहे हैं। जन्म के समय व उसके बाद हेल्दी दिखाई दे रहे बच्चे आज हार्ट अटैक के शिकार हो रहे हैं। ऐसी घटनाओं का कारण जानने व उसकी रोकथाम के लिए चाइल्ड हार्ट व एबीबी फाउंडेशन कार्य कर रहा है।

इस पुण्य कार्य में फाउंडेशन मानव सेवा समिति के साथ मिलकर फरीदाबाद जिले में बाल हृदय रोग से पीड़ित बच्चों, खासकर झुग्गी झोपड़ी व स्लम बस्ती में रहने वालों की खोज करके उनकी निशुल्क जांच का उपचार करेगा। कैलाश शर्मा ने फाउंडेशन के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 28 अगस्त को आयोजित बाल हृदय रोग जांच व उपचार कैम्प में समिति पूरी मदद करेगी और मानव भवन में चाइल्ड हार्ट व एबीबी फाउंडेशन की एक शाखा स्थापित करेगी।

समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने कहा है कि सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के लिए अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित करके ऐसे बच्चों की पहचान की जाएगी जिनमें हृदय रोग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं इसकी शुरुआत 22 अगस्त को सेक्टर 10 के सरकारी व दयानंद स्कूल के छात्रों के साथ की जा रही है।