January 23, 2025

एचसीएस और संबद्ध सेवा परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव ने उपायुक्त को दिए निर्देश

Faridabad/Alive News: हरियाणा सरकार द्वारा 24 जुलाई को होने वाली एचसीएस और संबद्ध सेवा परीक्षा के सुचारू, प्रति-मुक्त और निष्पक्ष संचालन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इस परीक्षा के लिए 1,48, 262 उम्मीदवार राज्य भर के 10 जिलों के 524 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।

मुख्य सचिव ने उपायुक्त को जिलों में 5-10 अधिकारियों की उड़न दस्ता टीम नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त और पुलिस की संयुक्त टीम जिलों में स्थापित परीक्षा केंद्रों का दौरा करेगी और केंद्र के आसपास के क्षेत्र की जांच करेगी।

परीक्षा केंद्रों और आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू की जाए। इसके अलावा संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के दिन कोचिंग सेंटर बंद रखने के निर्देश जारी किए जाएं। इसके अलावा स्टेशनरी की दुकानों पर भी नजर रखी जाए।

उपायुक्त परीक्षा केंद्रों पर नोडल अधिकारियों, उड़न दस्ते और एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक तथा ट्रायल रन करेंगे। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि अक्सर इलेक्ट्रॉनिक सामान का इस्तेमाल कर नकल करने की कोशिश की जाती है। बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अभिषेक मीणा, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, नसीब कुमार, एसीपी देवेंद्र सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।