Faridabad/Alive News: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने डंपिंग यार्ड बारे विडियो कान्फ्रेंस के जरिये फरीदाबाद और गुरूग्राम के डीसी तथा एमसीएफ कमीशनर को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गार्बेज का निपटान यथाशिघ्र करवाना सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव संजीव कौशल विडियो कान्फ्रेंस में कहा कि पाली गांव में नगर निगम के डंपिंग यार्ड का क्रियान्वयन जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। डम्पिंग यार्डो में राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल की सभी हिदायतों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही नगर निगम के अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की जाएगी। उन्होंने गार्बेज उठाने वाली गाङियो में जीपीएस लगवाने सुनिश्चित करें।
वहीं मुख्य सचिव संजीव कौशल को डीसी विक्रम सिंह ने फरीदाबाद जिला में गार्बेज उठाने के क्रियान्वयन बारे बारिकी से जानकारी दी गई। वहीं एमसीएफ कमीशनर जितेन्द्र दहिया ने पाली, मुजेड़ी, प्रतापगढ़, रिवाजपुर में नए लगाए जाने वाले गार्बेज प्लांटो की विस्तृत जानकारियां प्लांट वार दी।