January 22, 2025

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने सरकारी विद्यालयो में किया औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive news: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर राजकीय वशिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुजेसर मे औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल सहित अन्य अध्यापक गैरहाजिर मिले तथा कुछ समय पर नही पहुंचे।

फरीदाबाद के मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुजेसर में औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने विद्यालय पर कुल 27 अध्यापक व अन्य स्टाफ तैनात होना पाया गया लेकिन निरीक्षण के दौरान 11 अध्यापक समय पर हाजिर मिले। तथा प्रिंसिपल सहित चार अध्यापक गैरहाजिर मिले व 4 अध्यापक लेट आए जबकि विद्यालय का समय साढ़े आठ बजे का है। फरीदाबाद की मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही करने वाले अध्यापको के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर अपने उच्च अधिकारियों को सौंपी ताकि काम में लापरवाही करने वालों पर जल्दी कानूनी कार्यवाही की जाए।