Faridabad/Alive News: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन गाडियां पकड़ी है, जिससे करीब 60 लाख की जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ है। गाड़ी के मालिकों पर करीब 59,50,000 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई। टीम ने योजना बनाकर कार्यवाही की। तीनों गाड़ियों के ऑनलाईन ई-वे बिल चैक करने के बाद कोई ऑनलाईन ई-वे बिल जारी होना नहीं पाया गया। जगमोहन यादव ई.टी.ओ. द्वारा चालान करके पुलिस लाईन परिसर पलवल में खडा किया गया। इन गाड़ियों के ड्राईवर और मालिकों को सूचित किया गया लेकिन कोई नही पहुंचा।
9 जून को करीब 12 दिन बाद भी वाहन चालक नहीं आए है तो इन वाहनो में कोई नशीला पदार्थ या चोरी का सामान होने की आशंका पर उपायुक्त पलवल से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कराया गया। 10 जून को ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश तहसीलदार पलवल की उपस्थिति में तीनों गाडियों की वीडियोग्राफी करते हुए गौरव रंजन ए.ई.टी.ओ. द्वारा सतीश कुमार उप निरीक्षक मुख्यमंत्री उडनदस्ता के साथ गाडियों का भौतिक निरीक्षण किया गया।
भौतिक निरीक्षण पर इन तीनो गाडियों में पैकिंग का सामान, क्रोकरी का सामान, मसोलदार गुटखा आदि मिला है। तीनो गाडियों में मिले सामान की अलग-अलग लिस्ट तैयार की गई है। 12 जून को तीनो गाडियों में मिले सामान का आंकलन करते हुए आबकारी एंव कराधान विभाग पलवल द्वारा लगभग 59,50,000रु का जुर्माना लगाया गया है।